Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Accident Young Biker Killed by Unknown Vehicle in Patwai Area

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

Rampur News - पटवाई थाना क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक नरेशपाल एक रिश्तेदार के समारोह में शामिल होकर लौट रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:07 AM
share Share
Follow Us on
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत

पटवाई थाना क्षेत्र में बाइक से घर जा रहे एक युवक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया है। वहीं, मृतक के भाई की तहरीर के आधार पर पुलिस ने चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। खजुरिया थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव निवासी बाबूराम का भाई नरेशपाल बाइक पर सवार होकर पटवाई थाना क्षेत्र के मथुरापुल कलां गांव में एक रिश्तेदार के समारोह में शामिल होने गया था। वहां से देर शाम को वह बाइक पर सवार होकर घर जा रहा था। रास्ते में चंदनपुर गांव के पास एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें