Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Accident Claims Life of Young Biker in Tanda One Injured

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, साथी घायल

Rampur News - टांडा थाना क्षेत्र में शनिवार रात एक वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। पंकज नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके साथी नितिन को गंभीर चोटें आई हैं। दोनों युवक टांडा बाजपुर मार्ग...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 23 Dec 2024 01:04 AM
share Share
Follow Us on

टांडा थाना क्षेत्र के टांडा बाजपुर मार्ग पर शनिवार देर रात बाइक पर जा रहे दो युवकों को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि,उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती कराया है। दढ़ियाल चौकी पुलिस ने बताया कि शनिवार रात नगर पंचायत दढ़ियाल के मोहल्ला फत्तावाला के दो युवक बाइक पर सवार हो टांडा से अपने गांव की तरफ जा रहे थे कि टांडा बाजपुर रोड पर जटपुरा की नहर पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार नगर पंचायत दढ़ियाल के मोहल्ला फत्तावाला निवासी पंकज पुत्र अमर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, उसका साथी नितिन पुत्र महेंद्र सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर दढ़ियाल चौकी पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए टांडा सीएचसी ले गए। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को रामपुर जिला अस्पताल मोर्चरी में ले जाया गया। मृतक पंकज नगर में ही काशीपुर रोड पर रेडियम की दुकान चलाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें