Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTragic Accident Claims Life of 10-Year-Old Alnaz Returning from Eid Fair

पिता का साथ बाइक पर जा रही मासूम को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

Rampur News - अलनाज (10) अपने पिता के साथ बाइक से ईद मेला देखकर लौटते समय ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे उसकी मौत हो गई। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी अलनाज को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। परिजनों ने शव का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 3 April 2025 04:33 AM
share Share
Follow Us on
पिता का साथ बाइक पर जा रही मासूम को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत

पिता के साथ बाइक से ईद मेला देखकर अपने फूफा के घर आ रहीं अलनाज (10) ट्रक की चपेट में आ जाने से मंगलवार की रात मौत हो गई। मृतका के परिजनों, रिश्तदारों में कोहराम मच गया है। मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा निवासी अलनाज अपने पिता कासिम के साथ मंगलवार शाम को ईद का मेला देखने के लिए गई थीं। पिता-पुत्री मेला देखकर बाइक से वापस आ रहीं थी कि टांडा दड़ियाल मार्ग पर प्रधान प्लाई बुड की दुकान के ठीक सामने मुरादाबाद की और से आ रहें ट्रक की चपेट में आ जाने से घायल हो गई। लोगों ने घायलों को सीएचसी पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने अलनाज को मृत घोषित कर दिया। उधर हादसे के बाद मार्ग पर जाम लग गया। मार्ग पर जाम लगने, बालिका की मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया। मृतका के फूफा नगर के मोहल्ला राहूपुरा निवासी याकूब ने बताया कि वह नौ महीने से वह हमारे घर ही रह रहीं थी। और उसके पिता अलविदा जुमा को उसे अपने घर ठाकुरद्वारा ले गए थे। वहां से वह सोमवार को ईद के दिन टांडा आई थीं और मंगलवार को रात्रि पौने दस बजे यह हादसा हो जाने से उसकी मृत्यु हो गई। इसकी मां की मौत एक वर्ष पूर्व हो चुकी है। परिजनों ने अलनाज का पीएम कराने से इनकार कर दिया। पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें