जागरूकता: बसों पर चिपकाए यातायात नियमों के स्टीकर
नवंबर में यातायात माह के दौरान, पुलिस ने शाहबाद में बसों पर यातायात नियमों के स्टीकर चिपकाए। कोतवाल पंकज पंत के अनुसार, नियमों की जानकारी की कमी के कारण कई लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। हादसों में...
यातायात माह नवंबर में पुलिस लोगों को जागरूक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने शाहबाद में बसों पर यातायात नियम लिखे स्टीकर चिपकाए, ताकि यात्री व अन्य लोग इन्हें पढ़कर जागरूक बन सकें। शाहबाद कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि यातायात नियमों की जानकारी के अभाव में काफी लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। तमाम लोग जान गंवा चुके हैं। यातायात नियमों की जानकारी से हादसों का ग्राफ काफी हद तक कम किया जा सकता है। लिहाजा, लोगों को जागरूक करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। शुक्रवार को बसों पर स्टीकर लगाए गए। बस मालिक गुड्डू, कामरान आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।