Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTractor Trolley Breakdown Causes Traffic Jam Between Nayagaon and Narayanpur
ट्राली खराब होने से शाहबाद रोड पर लगा जाम
Rampur News - शनिवार रात एक ट्रैक्टर ट्राली, जो धान लेकर बिलासपुर जा रही थी, नयागांव और नारायणपुर के बीच बेयरिंग टूटने से सड़क पर रुक गई। इससे सड़क बंद हो गई और वाहनों की लंबी कतार लग गई। काफी समय बाद ट्राली को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 17 Nov 2024 02:02 PM
धान से लदी ट्रैक्टर ट्राली शनिवार की रात पटवाई से बिलासपुर जा रही थी। नयागांव और नारायणपुर के बीच ट्राली का बेयरिंग टूट गया, जिससे ट्राली बीच सड़क पर खड़ी हो गई। सड़क बंद होने से बाहन नहीं निकल सके। कुछ ही देर में दोनों और वाहनों की कतर लग गई। काफी देर तक जाम लगा रहा। बाद में ट्राली को सड़क किनारे किया तो जाम खुल सका।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।