Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTractor-Trailer Collision with Scorpio Injures Four on One-Way Highway

अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कॉर्पियो में आमने सामने की भिड़ंत

Rampur News - वन-वे हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने स्कॉर्पियो से टक्कर मार दी, जिससे चार लोग घायल हो गए। यह हादसा रविवार को हुआ जब स्कॉर्पियो रामपुर जा रही थी। स्थानीय नागरिकों ने घायलों को अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 24 Feb 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्रॉली और स्कॉर्पियो में आमने सामने की भिड़ंत

वन-वे हाईवे पर एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली ने सामने से आ रही एक स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए। रविवार की अपराह्न तीन बजे एक स्कॉर्पियो कार उत्तराखंड की ओर से रामपुर जा रही थी। इधर से एक ट्रैक्टर-ट्राली ओवरलोड लकड़ी भरकर उसे किसी फैक्ट्री को लेकर आ रहा था। इसी बीच रास्ते में नैनीताल हाईवे स्थित बाईपास पर वनवे हाईवे के कारण दोनों वाहनों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक परिवार के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर राहगीरों सहित स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ लग गई। बाद में घायलों को इलाज के लिए एक नजदीकी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। लेकिन, इलाज करवाने के बाद सभी घायल गंतव्य को रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गनीमत रहा कि कार को पवार ब्रेक के माध्यम से कंट्रोल कर लिया गया। वर्ना हादसा और भी भीषण हो सकता था। फैक्ट्री संचालक ने ट्रैक्टर चालक और कार सवारों में आपसी समझौता करवा दिया। जिसकी वजह से पुलिसिया कार्रवाई नहीं की गई। घायलों में राजेश कुमार सिंह, जितेंद्र सिंह, अब्दुल हसन, मकसूद अली निवासी हल्द्वानी उत्तराखंड सहित आदि लोग थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें