Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThunderstorm and rain in Rampur burn electricity

रामपुर में आंधी और बारिश ने उड़ाई बिजली

Rampur News - बुधवार को आधी रात के बाद अंधड़ के साथ बारिश ने शहर समेत जिलेभर की विद्युतापूर्ति चौपट कर डाली। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग रात भर परेशान रहे। लोगों ने रात जागकर गुजारी। विद्युत आपूर्ति ठप होने से...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 7 May 2020 11:40 AM
share Share
Follow Us on

बुधवार को आधी रात के बाद अंधड़ के साथ बारिश ने शहर समेत जिलेभर की विद्युतापूर्ति चौपट कर डाली। विद्युत आपूर्ति ठप होने से लोग रात भर परेशान रहे। लोगों ने रात जागकर गुजारी। विद्युत आपूर्ति ठप होने से रोजेदारों को परेशानी उठानी पड़ी। बुधवार की रात करीब 2 बजे मौसम का मिजाज बदला।

बादलों की गड़गड़ाहट के बीच तेज आंधी और तूफान बिजली पर कहर बनकर टूटा। तेज आंधी और बारिश आई तो सुरक्षा के लिहाज से पूरे जिले बिजली बंद कर दी गई। आंधी का प्रकोप खत्म होने के बाद एचटी लाइनें चालू हुईं तो शहर का कोई भी बिजलीघर अटेंड नहीं हुआ। इसके बाद शुरू हुई लाइनों की पेट्रोलिंग।पेट्रोलिंग के दौरान कहीं लाइन पर पेड़ गिरे मिले तो कहीं टूटे मिले तार। पेट्रोलिंग कर लाइनों की का काम शुरु किया गया। सुबह 9 बजे तक शहर की लाइन दुरुस्त नहीं हो पाई थीं। डूंगरपुर, सिविल लाइंस, पहाड़ीगेट, रजा इंटर कालेज, अजीतपुर, सिटी मेंस, अंबेडकर पार्क, बिलासपुर गेट, शाहबाद गेट, रजा इंटर कालेज, किला समेत शहर के सभी बिजलीघरों की लाइनें धोखा दे गईं। एक्सईएन प्रथम बीके तोमर ने बताया कि सभी लाइनों में फाल्ट को दुरुस्त किया जा रहा है। अधिकांश शहर की बिजली चालू कर दी गई है।.... ग्रामीण क्षेत्र की बिजली रात से है गुलआंधी से ब्रेक डाउन में आईं एचटी लाइनों की मरम्मत के चलते मिलक, दुर्गनगला, पटवाई, स्वार, मसवासी, दढ़ियाल, टांडा, शाहबाद, मधुकर, ढकिया, सैफनी, बिलासपुर, माटखेड़ा, खौद, मिलक खानम, गोदी, सैदनगर आदि बिजलीघरों की विद्युत आपूर्ति रात से ही ठप थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें