Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThree Youths Seriously Injured in Road Accident Hospitalized

सड़क दुर्घटना मे तीन घायल

Rampur News - एक सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उनकी हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रैफर किया। एक युवक की हालत नाजुक है। हादसा उस समय...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 9 May 2025 04:46 AM
share Share
Follow Us on
सड़क दुर्घटना मे तीन घायल

सड़क हादसे में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। चिकित्सक ने तीनों घायलों की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रैफर किया। जिसमें एक घायल की हालत नाजुक बनी देख हायर सेंटर भेजा है। कोतवाली के गांव मधुपुरा निवासी नासिर का का 24 वर्षीय बेटा आयान गुरूवार को बाइक पर सवार होकर किसी काम से नगर में आया था। घर वापस लौटते समय स्वार रामपुर मार्ग स्थित प्रममा बैक के सामने डंपरों से बचने के चक्कर में सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार आयान व दुसरी बाइक पर सवार नगर के मौहल्ला रसूलपुर निवासी नोमान घायल हो गया।

चीखपुकार सुनकर मौके पर रहागीरों की भीड़ लग गई और दोनों घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया। घायल आयान ओर नोमान की हालत नाजुक देख चिकित्सकों ने उचित उपचार के लिए हायर सेंटर भेजा है। वही नगर के मुख्य चौराहे पर बाइक से गिरकर नगर के मौहल्ला रसूलपुर निवासी वसीम घायल हो गया। चिकित्सकों ने घायल् को जिला अस्पताल रैफर किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें