Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThree Sisters Arrested for Fraud in Chief Minister s Mass Marriage Scheme

सामूहिक विवाह योजना का अनुचित लाभ लेने में तीन बहनें गिरफ्तार

Rampur News - मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का धोखाधड़ी से लाभ उठाने के आरोप में तीन सगी बहनों को गिरफ्तार किया गया है। इन बहनों ने अपनी माता का असली नाम छुपाते हुए गलत जानकारी देकर सरकारी धन का अनुचित लाभ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 28 Feb 2025 04:10 AM
share Share
Follow Us on
सामूहिक विवाह योजना का अनुचित लाभ लेने में तीन बहनें गिरफ्तार

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का धोखाधड़ी से अनुचित लाभ लेने की आरोपी तीन सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों का चालान कर कोर्ट में पेश किया। 13 फरवरी को दर्ज हुई रिपोर्ट में कहा गया कि नगर के मोहल्ला मनिहारान निवासी आफरीन जहां, शमा परवीन, नाजरीन जहां सहित तीनों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के आवेदन किया गया था। जिसमे 5 दिसम्बर 2023 को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के आयोजन में तीन सगी बहनों द्वारा सामूहिक विवाह योजना के तहत अपनी माता का वास्तविक नाम नाजमा वेगम के स्थान पर आफरीन जहां ने अपनी माता का नाम जायद, शमा परवीन ने अपनी माता का नाम हसीना, नाजरीन जहां ने अपनी माता का नाम जैनब दर्शाते हुए आवेदन किया था। जिसमें पांच दिसम्बर वर्ष दो हजार तेईस को रामपुर में सम्पन्न विवाह कार्यक्रम में आफरीन जहां का विवाह थाना स्वार के ग्राम इमरता खैमपुर निवासी नावेद से, शमा परवीन का विवाह अजयपुर सैजनी नानकार निवासी तहब्बर के साथ, नाजरीन जहां का विवाह उत्तराखंड प्रदेश के उधमसिंह नगर ग्राम कुंडा मिस्सर वाला निवासी मोहम्मद यासीन के साथ संपन्न हुआ था। तीनों बहनों के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के प्राप्त पैंतीस-पैंतीस हजार रुपये अपने अपने खातों में प्राप्त किये थे, तथा सोलह सोलह हजार रुपये के दान उपहार आदि का लाभ लिया था। इसकी शिकायत नगर के मोहल्ला नबाबपुरा निवासी व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से की गई थी इसकी जांच नगर पालिका इओ द्वारा कराई गई थी। जांच में पाया गया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने बाली आवेदिका आफरीन जहां, शमा परवीन, नाजरीन जहां तीनों सगी बहन हैं। तीनों बहनों आवेदिका द्वारा सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम में अपनी माता का असली नाम छुपाते हुए तीनों ने अलग अलग माता का नाम अंकित करते हुए धोखाधड़ी से दस्तावेजों में कूटरचना कर सरकारी धन का अनुचित लाभ प्राप्त करने के आरोप में नगर पालिका टांडा के ईओ पुनीत कुमार द्वारा तेरह फरवरी को तीनों बहनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस ने कोतवाली में दर्ज मुकदमें में नामजद बांछित आरोपी तीनों बहनों को मुखबिर की सूचना के आधार पर रामपुर मार्ग तहसील के सामने से आरोपी आफरीन जहां, शमा परवीन, नाजरीन जहां आदि को दस्तावेजी प्रपत्रों आधार कार्ड, राशन कार्ड, हाई स्कूल, इंटर के परीक्षा अंक पत्र और फर्जी माता के नाम सहित किये गए आवेदन, विवाह प्रमाण पत्र की छाया प्रति के साथ गुरुवार को गिरफ्तार कर चालान की कार्रवाई की है। पुलिस ने बताया कि विवेचना के आधार पर थाना क्षेत्र के गांव भाऊ पुरा निवासी इरफान, मुबारक अली के नाम प्रकाश में आये है दोनों फरार बताए जा रहें है। आरोपी आफरीन जहां से आधार कार्ड, राशन कार्ड, हाई स्कूल परीक्षा के अंक पत्र विवाह प्रमाण पत्र की छाया प्रति, शमा परवीन से आधार कार्ड, राशन कार्ड, इंटरमीडिएट परीक्षा के अंक पत्र विवाह प्रमाण पत्र की छाया प्रति, आफरीन जहां से आधार कार्ड, राशन कार्ड, हाई स्कूल परीक्षा के अंक पत्र विवाह प्रमाण पत्र की छाया प्रति बरामद हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें