दहेज के लिए पत्नी को दिया तीन तलाक
Rampur News - सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत छह के खिलाफ...
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी न होने पर पत्नी को तीन तलाक दे दिया और मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना सिविल लाइंस थाना क्षेत्र स्थित काशीराम कालोनी की है।
कालोनी निवासी युवती सिमरन की शादी मुहल्ले में ही यूसुफ पुत्र तनवीर अहमद से हुई थी। शादी में युवती के परिजनों ने हैसियत के हिसाब से दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुराल वाले दहेज से खुश नहीं थे। शादी के कुछ रोज बाद ही नगदी और कुछ सामान की मांग की जाने लगी। कुछ रोज तब युवती बर्दास्त करती रही, जिसके बाद उसने अपने मायके में बताया। इस पर दोनो पक्षों में वार्ता हुई, जिसके बाद मामला दब गया, लेकिन कुछ रोज बाद ही फिर मांग शुरू कर दी। नगदी न मिलने पर उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। आय दिन मारपीट की जाने लगी। मामला बढ़ता गया। आखिरकार सिमरन को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया। सिमरन अपने मायके पहुंची और घटना की जानकारी दी। पीड़िता सिविल लाइंस थाने पहुंची और पति समेत छह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी, जिसमें सास राविया और देवर फैजान को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।