Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur Newsthree Caught in making Fake ID in kemri

केमरी में फर्जी आईडी बनाते हुए तीन पकड़े

Rampur News - केमरी में पुलिस ने मतदान के दौरान एक मकान में फर्जी आईडी बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली की एक मकान में तीन व्यक्ति फर्जी आईडी बना...

हिन्दुस्तान टीम रामपुरMon, 27 Nov 2017 12:08 AM
share Share
Follow Us on

केमरी में पुलिस ने मतदान के दौरान एक मकान में फर्जी आईडी बनाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया हैं। मतदान शुरू होने के कुछ समय बाद पुलिस को सूचना मिली की एक मकान में तीन व्यक्ति फर्जी आईडी बना रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मकान पर दबिश दी।

पुलिस ने मकान से दो युवकों सहित तीन लोगों को लैपटॉप और प्रिंटर समेत गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम यासिब और दानिश निवासी गांव नारायण नगला और खलील अहमद निवासी हल्द्वानी बताया है। पुलिस ने तीनो को गिरफ्तार कर लिया है। थाना प्रभारी विद्याराम दिवाकर ने बताया की गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को लैपटॉप और प्रिंटर समेत गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

शाहबाद में पकड़े गए कई फर्जी वोटर

शाहबाद। पुलिस-प्रशासन सख्त रहा। जिसके चलते बूथों पर कई फर्जी वोटर पकड़ में आए। जिन्हें घंटों कोतवाली में पुलिस ने बैठाए रखा। ब्लॉक कार्यालय, नालापार, जीआईसी, नगर पंचायत से पुलिस ने फर्जी वोटर पकड़े। ये सभी नाबिलग नहीं थे। लेकिन वोट फिर भी बने थे। ब्लॉक पर पकड़े गए मोहल्ला कानूनगोयान के किशोर की उम्र आधार कार्ड में ही तेरह वर्ष थी। नाबालिग होने के कारण पुलिस ने उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया।

वोटर के पहुंचने से पहले पड़ गया वोट

शाहबाद। मतदान के दौरान ऐसा भी हुआ कि वोटर से पोलिंग पार्टी ने कहा कि आपका वोट पहले ही पड़ चुका है। दरअसल, मोहल्ला सादात निवासी इरशाद मियां का जीआईसी में बने बूथ 35 पर मतदान होना था। अपराह्न के वक्त वह आधार कार्ड व वोटर पर्ची लेकर पहुंचा तो उससे कहा गया कि उसका वोट पहले ही पड़ चुका है। जबकि इरशाद का कहना था कि वह अभी पहली बार ही आया है। उसका वोट नहीं डालने दिया गया तो उसने दौरे पर आए एसडीएम से शिकायत की। एसडीएम के आदेश पर उसका चैलेंज वोट पड़वाया गया।

पुलिस ने दौड़ाए होटल संचालक

शाहबाद। मतदान के दौरान शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस ने होटल व दुकानों को बंद रखने के निर्देश दिए थे। जिससे वहां होने वाली आपसी चर्चा पब्लिक में विवाद की जड़ न बने। लेकिन इसके बावजूद कई होटल खुले रहे। सूचना पर एसडीएम व कोतवाल ने फोर्स के साथ हड़काकर होटल बंद कराए और संचालकों व वहां मौजूद लोगों को वहां से दौड़ा दिया। मतदान प्रक्रिया के दौरान जीआईसी के बाहर शरारत कर रहे युवक को फोर्स के जवान ने बेंत मार दिया। जिसके बाद वहां मौजूद पब्लिक ने हंगामे की कोशिश की। लेकिन सूचना पर तुंरत पर्याप्त फोर्स मौके पर पहुंच गई और भीड़ को खदेड़ दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें