टैंट में घुसकर हजारों की लूटपाट
Rampur News - ...फोटो... 23 सैफनी01... सैफनी में लूटपाट की जानकारी देता पीड़ित परिवार। ..... टैंट में घुसकर पीड़ित को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर नगदी समेत हजारों...
मंगलवार रात बदमाशों ने टैंट में घुसकर पीड़ित को तमंचे के बल पर डरा धमकाकर नगदी समेत हजारों का माल लूट लिया। पीड़ित ने मामले की शिकायत चौकी पुलिस से की है।
जानकारी के मुताबिक थाना भोजपुर(मुरादाबाद) क्षेत्र के लालूवाला गांव निवासी मुखराम पुत्र छोटे लाल देसी दवाइयां बेचकर अपने परिवार की गुजर-बसर करता है। और जगह-जगह टैंट लगाकर जड़ी-बूटी की दवाइयां बेचता है। इस समय भी पीड़ित मुखराम ने सैफनी में भवन चौराहे के पास अपना टैंट लगा रखा है। उसके साथ में उसका पुत्र भी रहता है।
पीड़ित ने बताया कि मंगलवार रात करीब 11 बजे के समय दो लोग उसके टैंट में आ गए और वहां पड़ी चारपाई पर बैठ गए। आरोप है कि कुछ देर बैठने के बाद आरोपियों ने तमंचा निकालकर पीड़ित को अपने कब्जे में कर लिया। और टैंट में रखा सामान और कुछ नगदी लूट ली। मामले की तहरीर चौकी पुलिस को दी गयी है। वहीं, पुलिस ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।