मजदूर के घर में कूमल लगाकर जेवरात चोरी
चोरों ने दरियागढ़ गांव में तीन घरों में कूमल लगाया और मजदूर के घर से सोने-चांदी के जेवर चोरी कर लिए। जाग होने पर दो अन्य घरों से चोर फरार हो गए। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
चोरों ने बीती रात क्षेत्र के दरियागढ़ गांव में तीन घरों में कूमल लगा लिया और एक मजदूर के घर से सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिए। वहीं दो अन्य घरों में कूमल लगते ही जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के दरियागढ़ गांव निवासी मोहम्मद रफीक मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। परिजनों के अनुसार शुक्रवार रात में वह घर के बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान रात में उनके कमरे के पीछे की ओर से चोरों ने कूमल लगा लिया और संदूक में रखे सोने के कड़े, अंगूठी व गले का हार तथा चांदी की पायजेब चोरी कर ली। सुबह उठने पर कमरे में सारा सामान बिखरा देख परिजनों को चोरी की जानकारी हुई। कूमल लगने की सूचना पर तमाम ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए व थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। वहीं ग्राम प्रधान गनपत सिंह ने बताया कि चोरों ने गांव निवासी सगीर अहमद व दरियागढ़ का मजरा गांव निवासी मोहन लाल के घर पर भी कूमल लगाकर चोरी का प्रयास किया। इसी दौरान जाग होने पर चोर मौके से फरार हो गए। प्रभारी निरीक्षक ज्योति सिंह ने बताया कि मौखिक सूचना के आधार पर मामले की जांच की जा रही है तहरीर आने पर रिपेार्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।