Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThieves Steal Electrical Cables from Five Stores in Bapu Mall
अलग-अलग दुकानों से बिजली की केबिल चोरी
Rampur News - शहर के बापू माल में रात के समय चोरों ने पांच दुकानों से बिजली की केबिल चोरी कर ली। प्रभावित दुकानों में डेंटल और फिजियोथैरिपी सेंटर शामिल हैं। सुबह दुकानदारों ने केबिल गायब पाई और पुलिस को सूचना दी।...
Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 28 April 2025 12:55 PM

शहर के बापू माल में पांच स्थानों पर चोर बिजली की केबिल चोरी करके ले गए। चोरों ने रात के समय में यहां पर विभिन्न पांच दुकानों से अपना हाथ साफ किया है। बापू माल में एक डेंटल, फिजियोथैरिपी सेंटर, बैग स्टोर और दो अन्य स्थानों से बिजली की केबिल चोरी हुई है। सुबह माल में जब दुकानदार अपनी-अपनी दुकानों पर पहुंचे तो उनको केबिल गायब दिखी और चोरी का पता चला है। दुकानदारों ने पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस ने मौके पर जाकर मौका स्थल का मुआयना किया है। इससे पहले भी बापू माल में चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।