Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsThief Caught Red-Handed During Burglary in Manpur Arrested by Police

चोरी करने घर में घुसे युवक को परिजनों ने दबोचा, पुलिस को सौंपा

Rampur News - मानपुर उत्तरी के गुलवेज के घर में एक युवक चोरी करने घुसा, लेकिन परिजनों की जागरूकता से पकड़ लिया गया। शोर मचने पर आसपास के लोग भी पहुंचे और युवक की पिटाई की। पुलिस को सूचित करने के बाद युवक को हिरासत...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरThu, 16 Jan 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on

चोरी करने घर में घुसे युवक को गृहस्वामी ने परिजनों की मदद से दबोच लिया। बाद में पकड़े गए युवक को पुलिस के सुपुर्द किया है। जिसे स्वार कोतवाली भेज दिया गया है। सोमवार की देर रात करीब दो बजे चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी गुलवेज के घर में एक युवक चोरी के इरादे से घुस गया। अभी उसने सामान समेटना शुरू किया ही था कि खटपट की आवाज से परिजन जाग गए और चोरी करने घुसे युवक को दबोच लिया। शोर-शराबा सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों सहित गांव के लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की। बाद में डायल 112 पुलिस को बुला कर युवक को उनके सुपुर्द कर दिया। डायल 112 पुलिस युवक को हिरासत में लेकर स्वार कोतवाली ले गई। अभी मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। जानकारी पर कोतवाली प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि अभी मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें