घनघनाते रहे फोन, दौड़ते रहे अफसर
Rampur News - मतदान के दिन जिले भर में अफवाहों का दौर जारी रहा। कंट्रोल रूम से लेकर अफसरों तक के फोन घनघनाते रहे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर दिन भर इधर से...
मतदान के दिन जिले भर में अफवाहों का दौर जारी रहा। कंट्रोल रूम से लेकर अफसरों तक के फोन घनघनाते रहे, जिसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अफसर दिन भर इधर से उधर दौड़ते रहे। कई स्थानों पर जमा भीड़ को पुलिस खदेड़ती रही।
गुरुवार को मतदान का दिन था। सुबह सात बजे से ही सरकारी मशीनरी एक्टिव हो गई थी। पुलिस व प्रशासनिक अफसरों की टीम पूरी तरह सड़कों पर थी। डीएम रविंद्र कुमार मॉंदड़ व एसपी शगुन गौतम फोर्स के साथ घूम रहे थे,जबकि सिटी मजिस्ट्रेट रामजी मिश्रा और एसडीएम सदर के साथ एएसपी संसार सिंह भी दिन भर घूमते रहे। अफसरों के फोन लगातार घनघना रहे थे। इसके साथ ही कंट्रोल रूम के भी फोन भी घूम रहे थे। डीएम-एसपी ने शहर के तमाम बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रो पर व्याप्त कमियों पर नाराजगी जाहिर की। डीएम-एसपी पुलिस के साथ स्वार व टांडा क्षेत्र में भी भ्रमण करते रहे। एडीजी अविनाश चंद्रा ने भी क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल इधर उधर दौड़ता रहा। शाम तक अफसरों के पसीने छूटे रहे। कंट्रोल रूम के फोन भी घनघनाते रहे। प्रेक्षक ने भी इस दौरान तमाम बूथों का निरीक्षण किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।