बारिश के पानी से कोसी नदी में आया उफान

बारिश के पानी से शनिवार को कोसी नदी में उफान आ गया। उफनाई कोसी के पानी ने पालेज और मेंथा की फसलों को बर्बाद कर दिया। किनारों से बाहर निकले पानी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 22 May 2021 10:40 PM
share Share

बारिश के पानी से शनिवार को कोसी नदी में उफान आ गया। उफनाई कोसी के पानी ने पालेज और मेंथा की फसलों को बर्बाद कर दिया। किनारों से बाहर निकले पानी ने रास्तों को जलमग्न कर दिया। जिसके चलते आने जाने वालों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

दो दिन पहले हुई झमाझम बारिश से किसानों को राहत के साथ आफत भी झेलनी पड़ी। एक और तो जहां किसानों की खड़ी फसलों के लिए बारिश राहत बनकर आई। दूसरी ओर नीचे के खेतों में फसलें बर्बाद हो गई। शनिवार को किसानों के लिए नई मुसीबत कोसी नदी में पानी बड़ने से हुई। पहाड़ों पर हुई झमाझम बारिश के चलते कोसी नदी में उफान ले लिया। कोसी के तटबधो से बाहर निकले पानी ने खड़ी फसलों को अपनी चपेट में ले लिया। कुछ देर के अंदर ही नदी किनारे खड़ी पालेज और मेंथा की फसल डूबने लगी। जिसके चलते किसानों के सामने नया संकट खड़ा हो गया। क्षेत्र के खेमपुर, रसूलपुर, इमरता, सोनकपुर, बजाबाला, खिजरपुर, लालपुर, दलेलनगर आदि गांव में किसानों की नदी किनारे खड़ी फसलें बर्बाद हो गई।

.................................................................

टांडा से रामपुर जाने वालों को हो रही दिक्कत

सैदनगर।

लालपुर बैराज पर टांडा से रामपुर आने वालों के लिए भारी दिक्कत हो रही है। कोसी के किनारों से बाहर आए पानी ने अस्थाई पुल मार्ग को अपनी चपेट में ले लिया है। पानी का बहाव तेज होने के कारण राहगीरों को काफी परेशानी हो रही है। इस दौरान कुछ लोग तो दूसरे रास्तों से होकर जिला मुख्यालय जा रहे हैं। देर शाम को पानी कुछ कम होने के कारण लोगों ने राहत की सांस ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें