सैफनी में दबंगों ने जेसीबी से गिरा दी प्लाट की बाउंड्री
Rampur News - पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से लगाई कार्रवाई की गुहार
शाहबाद थाना क्षेत्र के सैफनी में दबंगों ने प्लाट की बाउंड्री जेसीबी से गिरा दी, जिन पर पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। पीड़ित कार्रवाई के लिए भटक रहा है। अब पुलिस अधीक्षक को प्रार्थनापत्र देकर दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है।
सैफनी निवासी सरताज अली पप्पू का रामपुर-बिलारी मार्ग किनारे प्लाट है।
इसके पीछे कुछ दबंगों की जमीन है। वे चाहते हैं कि किसी तरह प्लाट मिल जाए और उनका रास्ता साफ हो जाए। इसलिए वह सरताज को कुछ रोज से प्रताड़ित कर रहे हैं। कई विभागों में उसकी शिकायत कर चुके हैं। इससे भी बात नहीं बनी तो करीब 20 दिन पहले रात जेसीबी लेजाकर सरताज के प्लाट की बाउंड्री गिरा दी। इसकी शिकायत सैफनी चौकी पर की गई, लेकिन पुलिस ने दबंगों पर कार्रवाई नहीं की।
बाद में शाहबाद थाने में भी तहरीर दी गई, जिस पर पुलिस ने समझौता किए जाने का दबाव बनाया। अब पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से इंसाफ की गुहार लगाई है। कहा है कि उसे कुछ लोगों द्वारा काफी परेशान किया जा रहा है। उसके प्लाट पर उनकी नजर है, जिसे वह हड़पना चाहते हैं। लोकल पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। इसलिए आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाए। उसे दबंगों से बचाया जाए। वे भूमाफिया हैं, जिन पर कार्रवाई की जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।