Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTen Venomous Snakes Including Two Cobras Rescued from House in Madayan Kallu Village

एक घर से दो कोबरा सहित 10 जहरीले सांप निकले, हड़कंप

Rampur News - पुराने घर में निकले सांप, आसपास अफरा-तफरीटो। रामपुर,संवाददाता। जनपद के तहसील सदर में स्थित मडयान कल्लू गांव में देर रात एक घर में अचानक से एक-एक करके

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 21 Feb 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
एक घर से दो कोबरा सहित 10 जहरीले सांप निकले, हड़कंप

जनपद के तहसील सदर में स्थित मडयान कल्लू गांव में देर रात एक घर में अचानक से एक-एक करके 10 जहरीले सांप निकले। जिसमें से 2 कोबरा सांप शामिल हैं। सांप निकलने की सूचना पर गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने सांपों का रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया। गुरुवार की देर रात वन विभाग को सूचना मिली कि ग्राम मडयान कल्लू के एक घर में सांप निकल आया है। वनकर्मी सजन बहादुर सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद एक सांप का रेस्क्यू किया। उन्हे मौके पर कई और सांपों की मौजूदगी का एहसास हुआ। फिर धीरे-धीरे स्थिति साफ हुई और एक-एक करके 10 सांप निकले। पकड़े गए सांपों में दो कोबरा सांप हैं। वन विभाग की टीम ने सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

वर्जन

सूचना पाकर पहुंची टीम ने गांव में जाकर सांप का रेस्क्यू शुरू किया तो एक-एक करके एक ही जगह पर दस जहरीले सांप निकले, जिसमें दो कोबरा सांप थे। सांपों को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया है।

-प्रणव जैन, डीएफओ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें