Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरTehsildar Nischay Kumar Directs BLOs for Door-to-Door Verification and Form Filling

घर-घर सत्यापन के दिए निर्देश

तहसीलदार निश्चय कुमार ने बीएलओ को घर-घर सत्यापन कर फॉर्म 6 और 8 भरवाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को तहसील सभागार में आयोजित बैठक में उन्होंने एईआरओ और अन्य अधिकारियों को लक्ष्यों को पूरा करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 23 Nov 2024 01:55 AM
share Share

तहसीलदार निश्चय कुमार ने बीएलओ को घर-घर सत्‍यापन कर फॉर्म 6, 8 भरवाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को तहसील सभागार में तहसीलदार निश्चय कुमार की अध्‍यक्षता में विधान सभा क्षेत्र 36 के भाग संख्या 1 से 240 तक पर्यवेक्षक/बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने बीएलओ को घर-घर सत्‍यापन कर फॉर्म 6, 8 भरवाने के निर्देश दिए। साथ ही तहसील में एईआरओ को एवं तहसील स्‍तरीय अधिकारियों को लक्ष्‍य पूर्ण करने हेतु आदेशित किया गया। कहा कि जो भी बीएलओ अनुपस्थित पाया जाता है, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में नायब तहसीलदार राजेश यादव, नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, रोहित सक्सेना आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें