युवक पर गर्भपात कराने के आरोप में केस दर्ज
Rampur News - रामपुर के केमरी थाना क्षेत्र में एक किशोरी की एक युवक से प्रेम-प्रसंग हुआ, जिसके बाद उन्होंने निकाह कर लिया। युवती गर्भवती हो गई, लेकिन युवक ने उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात करा दिया। अब पीड़िता ने इस...
रामपुर। केमरी थाना क्षेत्र में चार साल पहले एक किशोरी की पड़ोसी के घर में रिश्तेदारी में आए बरेली के शीशगढ़ थाना क्षेत्र के शेखीपुरा गांव निवासी युवक से उसकी मित्रता हो गई थी। युवक का उसके घर भी आना-जाना हो गया था। प्रेम-प्रसंग परवान चढ़ने पर दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई और एक होने का फैसला लिया। इसके बाद मौका पाकर युवक उसको घर से भगा ले गया और दोनों ने निकाह कर लिया। वह लोग केमरी में किराए के मकान में रहने लगे थे। अभी कुछ समय पहले युवती के गर्भवती होने पर आरोपी ने उसका अल्ट्रासाउंड कराकर उसकी इच्छा के विरुद्ध गर्भपात करा दिया। बाद में पीड़िता ने तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।