सड़क हादसे में किशोर की मौत, एक युवती घायल
Rampur News - बुधवार देर रात बाइक से आ रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गयी। जबिक, बाइक पर पीछे बैठी एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर...
सैफनी। हिन्दुस्तान संवाद
बुधवार देर रात बाइक से आ रहे किशोर की सड़क हादसे में मौत हो गयी। जबिक, बाइक पर पीछे बैठी एक युवती गम्भीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने दोनों को घायल अवस्था में उपचार के लिए भेजा। जहां, रास्तें में किशोर ने दम तोड़ दिया। जिस पर उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी मौके पर आ गए।
हादसा सैफनी चौकी क्षेत्र में बुधवार रात करीब साढ़े 10 बजे के समय ताजपुर बेहटा गांव के समीप हुआ। बताया गया कि बिलारी थाना क्षेत्र के ढकिया नरू गांव निवासी अभिषेक(17) पुत्र खुशीराम और धुरियाई निवासी ज्योति कहीं से आ रहे थे। पुलिस ने बताया कि ताजपुर बेहटा गांव के समीप इनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। घटना में बाइक पर सवार दोनों घायल हो गए। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। जहां, अभिषेक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते मौके पर आ गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।