किशोरी को पुलिस ने बरामद कर युवक को भेजा जेल
Rampur News - स्वार थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए वन स्टॉप सेंटर भेजा गया है। आरोपी मोहम्मद अली ने किशोरी को उसके परिवार की...
स्वार थाना क्षेत्र में किशोरी के अपहरण के आरोप में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, किशोरी को बरामद कर मेडिकल परीक्षण के लिए वन स्टॉप सेंटर जिला अस्पताल भेजा है। नगर के मोहल्ला अगलगा स्थित काशीराम कालौनी निवासी मोहम्मद अली का नगर निवासी किशोरी से काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था और दोनों आपस में मिलते रहते थे। जब मामलें की भनक किशोरी के परिजनों को हुई तब उन्होंने उस पर बंदिशें लगा दी थी। दो दिन पूर्व जब किशोरी के परिजन घर से बाहर गए हुए थे। तब युवक घर में घुस आया और किशोरी को बहलाफुसला कर भगा ले गया। जब किशोरी के परिजन वापस आये तो किशोरी को घर से गायब देख उनके होश उड़ गए। परिजनों ने किशोरी को रिश्तेदारों और परिचितों में काफी तलाश किया। लेकिन, किशोरी का कोई पता नहीं लग सका। जिस पर किशोरी के पिता ने शनिवार को पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। रविवार को कस्बा इंचार्ज मनोज कुमार पांडे को सूचना मिली कि आरोपी भागने की फिराक में किशोरी के साथ धनौरी चौराहे पर खड़ा है। जिस पर कस्बा इंचार्ज पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और किशोरी को बरामद कर आरोपी मोहम्मद अली को गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।