Technical Director Reviews Business Plans in Moradabad Urges Swift Progress on Projects शेडयूल से अधिक नहीं हो कटौती: टेक्निकल डायरेक्टर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTechnical Director Reviews Business Plans in Moradabad Urges Swift Progress on Projects

शेडयूल से अधिक नहीं हो कटौती: टेक्निकल डायरेक्टर

Rampur News - मुख्य अभियंता मुरादाबाद मंडल ने टेक्निकल डायरेक्टर एनके मिश्रा के साथ 98 करोड़ रुपये की लागत से चल रहे कार्यों की समीक्षा की। 60-70 प्रतिशत कार्य पूरा होने पर उन्होंने अधीक्षण अभियंता से तेजी लाने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 13 Dec 2024 10:36 AM
share Share
Follow Us on
शेडयूल से अधिक नहीं हो कटौती: टेक्निकल डायरेक्टर

मुख्य अभियंता मुरादाबाद मंडल, मेरठ एमडी के कार्यालय में तैनात टेक्निकल डायरेक्टर ने जनपद में हो रहे बिजनेस प्लान के कार्यों के बारे में जानकारी ली। इस पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जनपद में 98 करोड़ रुपये की लागत से कार्य कराए जा रहे है। अब तक 60-70 प्रतिशत ही हो पाए है। साइड पर चल रहे कार्यों को जाकर देखा। इसके बाद उन्होंने अधीक्षण अभियंता से कहा कि जल्द ही कार्यों में तेजी लाए। शेडयूल से अधिक कटौती नहीं की जाए। उपभोक्ताओं को समय से विद्युापूर्ति दी जाए। सर्दियों में बिजली की ज्यादा खपत होती है। गुरुवार को मुख्य अभियंता डॉ.अरविंद सिंघल, प्रबंध निदेशक कार्यालय से टेक्निकल डायरेक्टर एनके मिश्रा दोपहर करीब दो बजे सीधे एसई कार्यालय पहुंचे। इसके बाद वह अजीतपुर उपकेंद्र के फीडर शादी की मंडैयान, रायपुर के प्रधान और ग्रामीणों को एक मुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी दी। इस पर ग्रामीणों से कहा कि जिन उपभोक्ताओं पर विद्युत निगम का बकाया है वह योजना के तहत बिल जमा करें। इसके बाद उन्होंने राजस्व, लाइनलॉस की भी जानकारी ली। कहा कि जिन क्षेत्रों में अधिक लाइनलॉस है, उन क्षेत्रों में मॉर्निंग रेड की जाए। इस अवसर पर एक्सईएन प्रथम पीके शर्मा, एसडीओ प्रथम सचिन रस्तोगी समेत अन्य अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।