Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTeachers Protest Against Denial of Medical and Casual Leave in Milak

शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

Rampur News - गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र मिलक में एकत्रित हुए। उन्होंने चिकित्सा और आकस्मिक अवकाश अस्वीकृत होने के खिलाफ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 27 Dec 2024 01:56 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार क़ो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र मिलक एकत्रित हुए शिक्षकों आकस्मिक अवकाश व चिकित्सा अवकाश अस्वीकृत होने के विरोध में नारेबाजी कर उपजिलाअधिकारी सुनील कुमार क़ो ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि खंड शिक्षा अधिकारी मिलक ने शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश व आकस्मिक अवकाश को निरस्त किया गया है। जिससे ब्लॉक के शिक्षकों में रोष है। दोनों अवकाश आकस्मिक परिस्थितियों होने पर ही शिक्षक और कर्मचारी लेता है। अवकाशों को निरस्त किया जाना न्यायोचित नहीं है। ज्ञापन में मंडल संगठन मंत्री लालता प्रसाद जिला उपाध्यक्ष विमल शर्मा, अरविंद कुमार, गौरव गंगवार, चूरामणि, अंकुर गंगवार, अभिनव सक्सेना, सौरभ कुमार, शारुल हसन, प्रदीप कुमार, योगेन्द्र कुमार, केदार सिंह, सुशील कुमार, रोहित सक्सेना, अशोक कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष, तनूजा सिंघल, सोनिका त्यागी, वंदना भटनागर आदि शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें