शैक्षिक महासंघ ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Rampur News - गुरुवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र मिलक में एकत्रित हुए। उन्होंने चिकित्सा और आकस्मिक अवकाश अस्वीकृत होने के खिलाफ...
गुरुवार क़ो राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद कुमार के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षक ब्लॉक संसाधन केंद्र मिलक एकत्रित हुए शिक्षकों आकस्मिक अवकाश व चिकित्सा अवकाश अस्वीकृत होने के विरोध में नारेबाजी कर उपजिलाअधिकारी सुनील कुमार क़ो ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने लिखा कि खंड शिक्षा अधिकारी मिलक ने शिक्षकों के चिकित्सा अवकाश व आकस्मिक अवकाश को निरस्त किया गया है। जिससे ब्लॉक के शिक्षकों में रोष है। दोनों अवकाश आकस्मिक परिस्थितियों होने पर ही शिक्षक और कर्मचारी लेता है। अवकाशों को निरस्त किया जाना न्यायोचित नहीं है। ज्ञापन में मंडल संगठन मंत्री लालता प्रसाद जिला उपाध्यक्ष विमल शर्मा, अरविंद कुमार, गौरव गंगवार, चूरामणि, अंकुर गंगवार, अभिनव सक्सेना, सौरभ कुमार, शारुल हसन, प्रदीप कुमार, योगेन्द्र कुमार, केदार सिंह, सुशील कुमार, रोहित सक्सेना, अशोक कुमार, ब्लॉक उपाध्यक्ष, तनूजा सिंघल, सोनिका त्यागी, वंदना भटनागर आदि शिक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।