महीने में बस दो बार स्कूल आ रहे शिक्षक, निरीक्षण में खुली पोल
शाहबाद ब्लॉक में एसडीएम समेत अफसरों ने परिषदीय स्कूलों में छापेमारी की। इससे शिक्षकों में हड़कम्प मच गया। एक स्कूल में शिक्षक महीने में महज एक-दो बार स्कूल आ रहे थे। कई स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी...
शाहबाद ब्लॉक में एसडीएम समेत अफसरों ने परिषदीय स्कूलों में छापेमारी की। इससे शिक्षकों में हड़कम्प मच गया। एक स्कूल में शिक्षक महीने में महज एक-दो बार स्कूल आ रहे थे। कई स्कूलों में एमडीएम में गड़बड़ी मिली। जबकि एक शिक्षामित्र बगैर सूचना गैरहाजिर मिली। स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति भी अपेक्षा से कम मिली। एसडीएम ने रिपोर्ट जिला अधिकारी को भेज दी है। शनिवार को उप जिला अधिकारी दुर्गाशंकर गुप्ता ने खुद के साथ ही नायब तहसीलदार राजेश शर्मा और लेखपालों से स्कूल चेक कराए। एसडीएम ने जयतौली, दिवियानगला, मडैयान गौर, मित्तरपुर, मुकुटपुर के परिषदीय स्कूलों में छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि दिवियानगला में अध्यापक सतेंद्र सिंह अनुपस्थित थे, उनके बारे में ग्रामीणों ने बताया कि वह महीने में एक या दो बार ही स्कूल आते थे। अनुदेशक से उपस्थिति व एमडीएम रजिस्टर तलब करने पर पता चला कि दोनों रजिस्टर अध्यापक अपने पास रखते हैं, ताकि कोई अधिकारी मार्क न कर सके। मडैयान गौर में अनुदेशक मुनीजा तबस्सुम बिना सूचना के अनुपस्थित थीं। बाकी जगह मिड-डे मील में कुछ हद तक गड़बड़ी के अलावा सब संतोषजनक था। नायब तहसीलदार ने करनपुर और बड़ागांव के स्कूल जांचे।सुधार के निर्देश दिए गए। वहीं, गैरहाजिर शिक्षक व शिक्षामित्र के खिलाफ कार्रवाई के लिए डीएम को आख्या भेजी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।