Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरtea stall owner got electricity bill of 8 lakhs in rampur

आठ लाख का बिजली बिल देख चाय वाले के होश उड़े

एक मामूली से चाय बेचने वाले के घर का आठ लाख नौ हज़ार 947 रुपये का बिजली का बिल आया है। बिल देखकर उसके होश उड़ गए। वहीं, आरोप है कि सदमे में उसकी मां भी बीमार हो गई है। वह परेशान है कि इतना बिल कैसे अदा...

हिन्दुस्तान टीम रामपुरTue, 5 Sep 2017 12:13 AM
share Share
Follow Us on

एक मामूली से चाय बेचने वाले के घर का आठ लाख नौ हज़ार 947 रुपये का बिजली का बिल आया है। बिल देखकर उसके होश उड़ गए। वहीं, आरोप है कि सदमे में उसकी मां भी बीमार हो गई है। वह परेशान है कि इतना बिल कैसे अदा करेगा।केमरी क्षेत्र के रहने वाले नासिर अहमद कस्बे में ही चाय बेच कर अपनी जीविका चला रहे हैं। नासिर अहमद की माली हालत भी कुछ ठीक नहीं है। कभी कभी नासिर अली के परिवार के लोगो को दो वक्त की रोटी भी नसीब नही होती है। ऐसे में बिजली विभाग का भारी भरकम बिल उनके लिए बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। नासिर का आरोप है कि आठ लाख से ऊपर का बिल देखकर उसकी मां बीमार हो गई है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि उनके घर में सिर्फ एक बल्ब और एक पंखा बिजली से चलता है, उसके अलावा कुछ नहीं है। मकान भी कच्चा बना हुआ है। कहा कि वह इतना बिल कैसे अदा करेंगे, इसके लिए अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं लेकिन, कोई सुनवाई नहीं हो रही। ऊपर से अधिकारी मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं। उधर, केमरी के बिजली घर के जेई अंकुर यादव ने बताया कि उपभोक्ता उनके पास बिजली का बिल लेकर आया था। जिसे एसडीओ के पास संशोधन के लिए भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें