Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsTanda Bar Welfare Association Elections Unopposed Candidates Emerge for Key Positions

कोषाध्यक्ष पद के लिए दो नामांकन पत्र जमा

Rampur News - टांडा में बार वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में अध्यक्ष और महासचिव के लिए एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र जमा किए हैं। कोषाध्यक्ष पद पर दो उम्मीदवार हैं। अन्य सभी पदों पर निर्विरोध चुने जाने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 7 Jan 2025 08:15 PM
share Share
Follow Us on

टांडा। बार वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए अंतिम दिन कोषाध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य सभी पदों के लिए एक-एक ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा किया है। इस तरह अध्यक्ष और महासचिव पद के लिए एक-एक ही उम्मीदवार द्वारा नामांकन पत्र जमा कर दिए जाने से अध्यक्ष और महासचिव सहित अन्य का निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ हो गया है। बार वेलफेयर एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव को लेकर चुनाव अधिकारी द्वारा चुनाव कराए जाने की घोषणा के साथ नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू की गई थी। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए तीन अधिवक्ताओं में श्यौराज सिंह सैनी, सतपाल सिंह चौहान, कुंवर संजय कुमार सहित तीन ने पर्चा खरीदा था। जमा करने की मंगलवार अंतिम दिन था। जिसमें अध्यक्ष पद के लिए मात्र एक उम्मीदवार कुंवर संजय कुमार द्वारा ही शाम चार बजे से पहले नामांकन पत्र जमा किया गया है। इसके अलावा महासचिव पद के लिए एक नामांकन पत्र खरीदा गया था जो, मुबस्सिर अली द्वारा जमा कर दिया गया है। इसके अलावा कोषाध्यक्ष पद के लिए सत्यवीर सिंह चौहान और प्रभु सिंह चौहान द्वारा नामांकन पत्र जमा किया गया है। कनिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए धर्मवीर सिंह चौहान, पुस्तकालय अध्यक्ष के लिए कादिर अली, संयुक्त सचिव प्रचार के लिए अनीस अहमद और वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए जसपाल सिंह चौहान सचिव प्रशासन के लिए तेजवीर सिंह सहित सभी का एक-एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ है। कोषाध्यक्ष पद के अलावा सभी पदों पर एक उम्मीदवार द्वारा ही नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। इसका इस तरह कोषाध्यक्ष पद को छोड़कर अन्य सभी पदों को निर्विरोध चुने जाने का लगभग रास्ता साफ होता नजर आ रहा है। चुनाव अधिकारी समर सिंह चौहान ने बताया कि बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच ओर आपत्ति का निस्तारण किया जाएगा, नौ जनवरी को नाम वापसी और पंद्रह जनवरी को मतदान होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें