ढाबे के पास कार छोड़कर भागा संदिग्ध युवक, पुलिस ने कब्जे में ली
Rampur News - बाजपुर मार्ग पर एक ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक ने बिना नंबर प्लेट की चोरी की कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त किया और बताया कि यह कार दिल्ली से चोरी की गई थी। चोर को गिरफ्तार कर लिया गया...
बाजपुर मार्ग पर स्थित एक ढाबे के पास संदिग्ध युवक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट लगी कार को कब्जे में लिया है। बताया कि कार दिल्ली से चोरी की गई थी। सोमवार की सुबह दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग स्थित मसवासी चौराहे के नजदीक एक ढाबे के पास मास्क लगाए एक संदिग्ध युवक नंबर प्लेट निकालने के बाद कार को छोड़कर फरार हो गया। जिस पर ढाबा संचालक ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चौकी ले आई। कुछ देर के बाद दिल्ली पुलिस की टीम चौकी पहुंच गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली से चोरी की गई है। कार चोरी करने वाले युवक को बाजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन चोर ने पहले ही किसी व्यक्ति को कार बेच चुका था। उन्होंने बताया कि चोरी की कार खरीदने वाले युवक की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।