Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSuspect Flees After Abandoning Stolen Car Near Bazpur Dhaba

ढाबे के पास कार छोड़कर भागा संदिग्ध युवक, पुलिस ने कब्जे में ली

Rampur News - बाजपुर मार्ग पर एक ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक ने बिना नंबर प्लेट की चोरी की कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त किया और बताया कि यह कार दिल्ली से चोरी की गई थी। चोर को गिरफ्तार कर लिया गया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 31 Dec 2024 12:37 AM
share Share
Follow Us on

बाजपुर मार्ग पर स्थित एक ढाबे के पास संदिग्ध युवक कार छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बिना नंबर प्लेट लगी कार को कब्जे में लिया है। बताया कि कार दिल्ली से चोरी की गई थी। सोमवार की सुबह दढ़ियाल-बाजपुर मार्ग स्थित मसवासी चौराहे के नजदीक एक ढाबे के पास मास्क लगाए एक संदिग्ध युवक नंबर प्लेट निकालने के बाद कार को छोड़कर फरार हो गया। जिस पर ढाबा संचालक ने मामले की सूचना चौकी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चौकी ले आई। कुछ देर के बाद दिल्ली पुलिस की टीम चौकी पहुंच गई। दिल्ली पुलिस ने बताया कि कार दिल्ली से चोरी की गई है। कार चोरी करने वाले युवक को बाजपुर से गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन चोर ने पहले ही किसी व्यक्ति को कार बेच चुका था। उन्होंने बताया कि चोरी की कार खरीदने वाले युवक की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें