Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSufficient Fertilizer Supply Ensured for Farmers in District

उर्वरक की ओवररेटिंग पर होगी कार्रवाई

Rampur News - जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जिले में किसानों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित की गई है। सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों पर 16198 मीट्रिक टन यूरिया, 2501 मीट्रिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 23 Feb 2025 02:09 AM
share Share
Follow Us on
उर्वरक की ओवररेटिंग पर होगी कार्रवाई

जिला कृषि अधिकारी कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि जिले में किसानों की आवश्यकता के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की आपूर्ति सुनिश्चित कर ली गई है। उन्होंने बताया कि जिले के सहकारी एवं निजी प्रतिष्ठानों पर लगभग 16198 मीट्रिक टन यूरिया, 2501 मीट्रिक टन एनपीके एवं 2716 मीट्रिक टन डीएपी उपलब्ध है। किसानों से अपील है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरक की खरीद करें। उर्वरक खरीदते समय अपना आधार कार्ड एवं भूमि की खतौनी अनिवार्य रूप से उर्वरक विक्रेता को उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है या उर्वरक के साथ कोई कम प्रचलित उत्पाद जबरन देता है तो किसान अपनी शिकायत 9458550270 एवं 9458846182 पर दर्ज करा सकते हैं। ओवररेटिंग उर्वरक बेचने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें