राणा चीनी मिल में गन्ना अधिकारी ने तैनात किया अपना स्टाफ
Rampur News - शाहबाद की राणा चीनी मिल का आधिकारिक स्टाफ अचानक से काम छोड़कर चला गया है। इसमें यूनिट हेड, जीएम और अन्य प्रमुख अधिकारी शामिल हैं। आयकर विभाग की छापेमारी के बाद से गन्ना खरीद में गड़बड़ी की आशंका जताई...

शाहबाद की राणा चीनी मिल का आधिकारिक स्टाफ अचानक से काम छोड़कर चला गया है। इसमें यूनिट हेड, जीएम, डेवलेपमेंट हेड और एडीशनल हेड शामिल हैं। दो दिन पहले यह लोग अचानक से मिल से अपना सामान लादकर चले गए और अधिकारियों को खबर नहीं दी। गौरतलब है कि सात फरवरी को आयकर विभाग की टीम ने राणा चीनी मिल में पहुंचकर छापेमारी की थी। इस दौरान आयकर के अधिकारियों ने मिल प्रबंधन और उनसे जुड़े तमाम कर्मियों के फोन जब्त कर लिए थे। लगातार 84 घंटे तक यहां पर कार्रवाई जारी रही थी। इसके बाद से मिल में बड़े पैमाने पर गन्ना खरीद और पेराई में गड़बड़झाले के कयास लगाए जाने लगे थे। आयकर टीम छापेमारी के बाद यहां से दस्तावेज और अन्य सामग्रियां लेकर गई थी। हालांकि, आयकर टीम ने छापेमारी के बारे में आधिकारिक रूप से कुछ भी स्पष्ट नहीं किया था। छापेमारी के बाद मोबाइल फोन सर्विलांस पर होने के डर से मिल प्रबंधन और उनके अधिकारी एक-दूसरे से बात करने भी डर रहे थे। दो दिन पहले मिल के यूनिट हेड रणधीर सिंह, जनरल मैनेजर प्रदीप राठी और इनके साथ में डेवलपमेंट हेड और एडीशल हेड यह चारों लोग अचानक से बिना किसी को बताए अपना सामान बांधकर यहां से निकल लिए और फिर वापस नहीं लौटे हैं। जिला गन्ना अधिकारी शैलेश कुमार मौर्य 18 मार्च को मिल का नियमित निरीक्षण करने को पहुंचे थे तो उनको मिल के अधिकारिक स्टाफ के अचानक से चले जाने की जानकारी हुई। इसके बाद उन्होंने मिल के हेड और जीएम से फोन पर बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन बंद आया था। मिल में व्यवस्थाएं प्रभावित न हो, इसके लिए जिला गन्ना अधिकारी ने अपने विभाग के कुछ कर्मचारियों को यहां पर तैनात कर दिया है। वह मिल प्रबंधन से समन्वय का प्रयास कर रहे हैं।
चीनी मिल का स्टाफ बिना कुछ बताए अचानक से मिल को छोड़कर चला गया है। अब अचानक से जाने का क्या कारण रहा है, इसका हमें पता नहीं है। मिल में पेराई सत्र पहले ही बंद हो चुका है। मिल के अंदर व्यवस्थाएं सुचारू रूप से बनी रहें, इसके लिए स्टाफ तैनात कर दिया गया है।
-शैलेश कुमार मौर्य, जिला गन्ना अधिकारी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।