पटवाई के छात्रों को कराया एएमयू का भ्रमण
Rampur News - सोमवार को पटवाई के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का भ्रमण किया। प्रधानाचार्य तरुण कुमार वार्ष्णेय ने बस को रवाना किया। छात्रों ने विश्वविद्यालय की विभिन्न संकायों,...
सोमवार को पटवाई के राजकीय इंटर कॉलेज के छात्र अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के भ्रमण के लिए रवाना हुए। प्रधानाचार्य तरुण कुमार वार्ष्णेय ने बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि छात्रों को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालय का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। इस दौरान छात्र एवं छात्राओं ने विश्वविद्यालय की विभिन्न संकाय का भ्रमण किया। साथ ही संग्रहालय भी देखा और विश्वविद्यालय में घूम कर मौलाना आजाद लाइब्रेरी, ऑडिटोरियम, स्टेजी हॉल एवं विभिन्न विभागों का अवलोकन किया। इस अवसर पर सुमित कुमार, अमित अग्रवाल, महेंद्र सिंह, मुनीश बाबू, तरन्नुम आरफा, राकेश कुमार एवं धर्म सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।