Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsStudents from Government Inter College Shahabad Visit Mohammad Ali Jauhar University

शाहबाद से आए 70 विद्यार्थियों ने देखी जौहर यूनिवर्सिटी

Rampur News - राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद के विद्यार्थियों ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी का भ्रमण किया। प्रोफेसरों ने विभिन्न कोर्सों और उनके उपयोगिता के बारे में बताया। विद्यार्थियों को पुस्तकालय, विज्ञान और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 03:04 AM
share Share
Follow Us on

राजकीय इंटर कॉलेज शाहबाद से मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी में भ्रमण पर आए हुए विद्यार्थियों को रवींद्रनाथ टैगोर ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय के प्रोफेसरो ने विश्वविद्यालय में चल रहा है विभिन्न कोर्स एवं उसके उपयोगिता के बारे में विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया। विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय में स्थित पुस्तकालय ,फैकल्टी ऑफ़ साइंस फैकल्टी ,फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स,इंजीनियरिंग, कानून अंग्रेजी,कृषि, मनोविज्ञान आदि विभागों में भ्रमण कर कर उसकी जानकारी दी गई। बताया कि शैक्षिक यात्रांए विघार्थियों को एक अलग संस्कृति में डूबने का अनूठा अवसर प्रदान करती हैं। इसके अलावा सेना का पुराना टैंक चाबुक विद्यार्थियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। जो भारतीय सेना ने विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय गौरव और प्रेरणा के प्रतीक के रूप में स्थापित किया है। टैंक को विश्वविद्यालय में स्थापित करने से सैन्य इतिहास का संरक्षण होता है और आने वाली पीढ़ियों के लिए इसका महत्व समझाया जा सकता है। इस अवसर पर मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉ. स्वाति सिंह ,खुशबू ,दीपक कुमार, ऐडमिशन सेल इंचार्ज उजमा,आदि लोगो ने विश्वविद्यालय का भ्रमण कराया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें