Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsStudent Dies After Being Hit by Roadways Bus While Alighting

रोडवेज बस से उतरते समय पहिये के नीचे आई छात्रा, मौत

Rampur News - एक छात्रा, शशि गंगवार (22), रोडवेज बस से उतरते समय बस की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा ग्राम धनेली उत्तरी में हुआ। छात्रा डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा थी। हादसे के बाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 28 Jan 2025 01:23 AM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस से उतरते समय पहिये के नीचे आई छात्रा, मौत

रोडवेज बस से उतरते समय छात्रा उसकी चपेट में आ गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवाया। परिजनों के आने के बाद शव को पीएम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया। हादसा सोमवार को देर शाम नगर के हाईवे बाईपास स्थित ग्राम धनेली उत्तरी पर हुआ। जहां कोतवाली क्षेत्र के ग्राम परम निवासी शशि गंगवार (22) बरेली दिशा की और जा रही मुजफ्फरनगर डिपो की रोडवेज बस से उतर रही थी। इसी दौरान चालक की लापरवाही के चलते छात्रा बस के नीचे आ गयी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि मृतिका नगर स्थित एक डिग्री कॉलेज में बीए फाइनल की छात्रा थी। सोमवार को है घर से कालेज में पेपर देने जाने की बात कह कर निकली थी। मृतक छात्रा के पिता छोटेलाल ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटी और एक बेटा है। हादसे में मृतक पुत्री सबसे छोटी है। हादसे के बाद मौके से रोडवेज चालक बस छोड़कर फरार हो गया। सवारियों की सूचना पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने बस और शव को कब्जे में लेकर सरकारी अस्पताल भिजवाया जहां मृतका के बैग में आधार कार्ड और मुरादाबाद से मिलक तक का टिकट मिला।

हल्का दरोगा राम आशीष ने बताया कि रोडवेज बस से उतरते समय उसकी चपेट में आकर छात्रा की मृत्यु हो गई। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। रोडवेज बस को कब्जे में लेकर खड़ा करा दिया है। तहरीर मिलने पर पुलिस रोडवेज चालक के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें