आरुषि बनीं एक दिन की खंड विकास अधिकारी
Rampur News - कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की छात्रा आरुषि को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनाया गया। आरुषि ने गांव का दौरा कर विकास कार्यों का जायजा लिया और कर्मचारियों की बैठक लेकर कामों को शीघ्र निपटाने के...
कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सैदनगर की छात्रा आरुषि को एक दिन का खंड विकास अधिकारी बनाया गया। चार्ज संभालने के बाद छात्रा ने गांव का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा दिया। विकासखंड कार्यालय में सोमवार को आरुषि को एक दिन के लिए खंड विकास अधिकारी बनाया गया। मौजूदा खंड विकास अधिकारी पीयूष वर्मा ने चार्ज देने के बाद विकासखंड क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में समझाया। इस दौरान एक दिन की खंड विकास अधिकारी ने विकासखंड कार्यालय के समस्त कर्मचारियों की बैठक लेकर रुके हुए कार्यों का शीघ्र निस्तारण करने के आदेश दिए। दोपहर बाद खंड विकास अधिकारी ने क्षेत्र की ग्राम पंचायत का भ्रमण कर विकास कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने ग्राम प्रधानों से अपने कार्यों को ईमानदारी पूर्वक करने का आह्वान किया। इसके अलावा खंड विकास अधिकारी ने गांव में साफ सफाई बनाए रखने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर एडीओ पंचायत जबर सिंह, जूनियर इंजीनियर प्रेम सिंह चौधरी, वार्डन रितु गुप्ता, पूनम शर्मा एवं विकासखंड कार्यालय और कस्तूरबा गांधी विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।