Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsStrengthening India-Iraq Ties Diplomatic Visit to Rampur

इराक-भारत हमेशा से ही हैं अच्छे दोस्त:नज़र मिर्जान

Rampur News - भारत में इराक के राजदूत नज़र मिर्जान मोहम्मद ने कहा कि भारत और इराक के बीच संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं। राजदूत और अन्य राजनयिकों ने रामपुर में परंपरागत स्वागत के बाद गांधी समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 4 Jan 2025 11:40 PM
share Share
Follow Us on

भारत में इराक के राजदूत नज़र मिर्जान मोहम्मद ने कहा कि इराक़ और भारत के बीच द्विपक्षीय संबंध हमेशा मजबूत रहे हैं। दोनों देश अच्छे दोस्त हैं और भविष्य में भी परस्पर सहयोगी रहेंगे। राजनयिकों ने रामपुर आकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि शाही खानदान की मेहमान नवाजी बेमिसाल है। भारत में इराक के राजदूत का दायित्व निभा रहे नज़र मिर्जान मोहम्मद समेत चार राजनयिक शनिवार को नूर महल पहुंचे। राजनयिकों का पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां, पूर्व सांसद बेगम नूरबानो और बेगम यासीन अली खान उर्फ शाहबानो ने फूल मालाएं पहनाकर परम्परागत रूप से स्वागत किया। इराक के राजदूत नज़र मिर्जान मोहम्मद, भारत-इराक संबंधों के काउंसलर अली सादिक अब्दुलहादी अल अहमद, पॉलिटिकल काउंसलर अली अब्दुल लतीफ एच आल्हावास और मिल्ट्री अताशे इराक एयरफोर्स मोहम्मद हाशिम हसन अल्जाफरी ने पूर्व मंत्री नवेद मियां के साथ गांधी समाधि पहुंचकर श्रद्धासुमन अर्पित किये। खासबाग पैलेस देखा और इमामबाड़ा में रौशनी कर हाजिरी पेश की। पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ खां ने बताया कि इराकी राजनयिक रविवार को रामपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें