Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSTF Arrests Rs 50 000 Bounty Criminal Jubair Qureshi After Encounter in Balrampur

बलरामपुर का इनामी बदमाश रामपुर में मुठभेड़ में घायल

Rampur News - एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ मिलकर बलरामपुर के 50 हजार के इनामी बदमाश जुबैर कुरैशी को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में उसके पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 7 Jan 2025 02:12 AM
share Share
Follow Us on

एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ बलरामपुर के 50 हजार के इनामी बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसटीएफ बरेली की टीम को बदमाश की लोकेशन रामपुर में मिली थी, जिसके बाद दोनों ने मिलकर कार्रवाई की। रामपुर के गंज कोतवाली क्षेत्र के घेर मर्दान खां निवासी जुबैर कुरैशी पुत्र फिरासत पर आरोप है कि उसने पूर्व में बलरामपुर में पुलिस पर हमला किया था। जिसमें हेड कांस्टेबिल के सिर में गंभीर चोट आयी थी। हमले के बाद वह वहां से फरार चल रहा था। बलरामपुर पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। पुलिस के साथ ही एसटीएफ भी उसकी तलाश में जुटी हुई थी। एसटीएफ बरेली यूनिट को सोमवार रात में उसकी लोकेशन रामपुर में शहाजादनगर क्षेत्र में बाईपास के पास मिली, जिस पर एसटीएफ ने शहजादनगर पुलिस को सूचना दी। एसटीएफ और शहजादनगर पुलिस ने सोमवार रात 10:30 बजे घेराबंदी की तो आरोपी जुबैर ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने आनन फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां उसका  उपचार चल रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें