गुरू के बिना भक्ति नही हो सकती:बाबा फुलसंदे वाले
Rampur News - फोटो जीवन अधूरा ही नहीं बल्कि इंसान के रुप में जन्म लेने का मकसद भी पूरा नहीं होता। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा प्रभु सतपुरुष कहते हैं। आज संकल्प लो अप

आदर्श धर्मशाला में आयोजित दो दिवसीय एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा सत्संग में श्रद्धालुओं को प्रवचन करते हुए बाबा फुलसंदे वाले ने कहा कि गुरु के बिना जीवन अधूरा ही नहीं बल्कि इंसान के रुप में जन्म लेने का मकसद भी पूरा नहीं होता। एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा प्रभु सतपुरुष कहते हैं। आज संकल्प लो अपने जीवन को ऊँचा उठाने का। आज संकल्प लो, दूसरों के जीवन को सहारा लगाने का, ऊपर उठाने का तुम देखोगे कि तुम्हारा जीवन ऊपर उठ रहा है, जैसे मकान चिनने वाला कारीगर मकान के साथ-साथ खुद भी ऊपर से ऊपर उठता चला जाता है।
आज तुम दूसरों को सहयोग करने का संकल्प लो,तो तुम्हारे जीवन में स्ंवय अन्तर आ जाएगा, दूसरे लोग तुम्हें सहयोग देंगे। वे भी तुम्हारी मदद करेंगे । तुम्हें प्यार करेंगे। आज संकल्प लो कि दूसरों को कटु बचन ना कहोगे, उनसे रूखा व्यवहार न करोगे, तुम देखोगे कि तुम्हारे जीवन से कड़वाहट दूर होने लगेगी। तुम आज संकल्प लो कि खिन्नता भरी बातें नही करोगे, ऐसी बात कहो कि जिससे दूसरे को सकून हो, दूसरे के मन में प्रसन्नता बरसे, तब तुम देखोगे कि तुम स्वयं अमृत से भीगने जैसा महसूस करोगे। तुम धरती पर रहते हुये आकाशी देवदूतों की स्तुति को सुनने लगोगे, स्वर्ग के प्रकाश की किरणें तुम्हारी आत्मा पर आशीष और वरदान बरसाने लगेंगी। राष्ट्रवाद, मानवतावाद और ईश्वरवाद में सबको विश्वास रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां पर तपस्वी निवास करते हैं, जहां परमेश्वर की चर्चा भजन कीर्तन सुमिरन, आराधना निरंतर चलती रहती है, वहां देव आत्माएं भी विराजमान रहती है। इसलिए व्यक्ति मंगल कार्य करने चाहिए। धार्मिक कार्य ही मनुष्य का कल्याण करते हैं। परमेश्वर से जो क्षमा मागते हैं उनके गुनाह माफ हो जाते हैं और दूसरों की जो मदद करते हैं, उनके बंद रास्ते खुल जाते हैं। सत्संग के समापन पर भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में बडी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।