आजम खां से जुड़े केस में बरेली के इंस्पेक्टर से जिरह
सपा नेता मोहम्मद आजम खां से जुड़े यतीमखाना प्रकरण में तत्कालीन शहर कोतवाल राजकुमार शर्मा से जिरह की गई, जो पूरी नहीं हो सकी। इस केस में 21 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी। आरोप है कि आजम खां के समर्थकों...
सपा नेता मोहम्मद आजम खां से जुड़े यतीमखाना प्रकरण में तत्कालीन शहर कोतवाल राजकुमार शर्मा से जिरह हुई, जो पूरी नहीं हो सकी है। अब इस केस में 21 अक्तूबर को अगली सुनवाई होगी। मालूम हो कि सपा सरकार में शहर कोतवाली क्षेत्र के यतीमखाना प्रकरण में जबरन बस्ती खाली कराई गई थी। सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद अलग-अलग पीड़ितों ने मुकदमे दर्ज कराए थे, जिसमें आरोप लगाया था कि तत्कालीन नगर विकास मंत्री आजम खां के इशारे पर उनके समर्थकों, पुलिस वालों, ठेकेदारों ने जबरन घरों को खाली कराया, लूटपाट और मारपीट भी की है। इस मामले में अन्य पत्रावली शामिल (एक्जाई) की जा चुकी हैं और साथ-साथ कार्रवाई चल रही है। बुधवार को एमपी-एमएलए सेशन कोर्ट में तत्कालीन शहर कोतवाल और वर्तमान में बरेली के नवाबगंज में तैनात इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा कोर्ट में पेश हुए। एडीजीसी सीमा सिंह राणा ने बताया कि इंस्पेक्टर राजकुमार शर्मा से जिरह हुई, जो पूरी नहीं हो सकी है। यह कंटीन्यू रहेगी, जिसके लिए अलगी तारीख 21 अक्तूबर मुकर्रर की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।