Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSP Leader Azam Khan and Son Abdullah Seek Bail in Fraud Case

आजम-अब्दुल्ला ने दाखिल की जमानत अर्जी, सुनवाई आज

Rampur News - रामपुर में धोखाधड़ी के मामले में जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खां और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने जमानत के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। मामला रिकार्ड रूम में हेराफेरी से संबंधित है। दोनों को पहले...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 15 Feb 2025 01:02 AM
share Share
Follow Us on
आजम-अब्दुल्ला ने दाखिल की जमानत अर्जी, सुनवाई आज

रामपुर। धोखाधड़ी में सीतापुर जेल में बंद सपा नेता मोहम्मद आजम खां और हरदोई जेल में बंद उनके बेटे एवं पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम ने रिकार्ड रूम में हेराफेरी के मामले में जमानत के लिए एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट ट्रायल कोर्ट की शरण ली है। दोनों ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया, जिस पर शनिवार को भी सुनवाई होगी। मालूम हो कि कुछ माह पहले शत्रु संपत्ति को खुर्द बुर्द करने के आरोप से घिरे सपा नेता आजम खां व अब्दुल्ला आजम को रामपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी। इसके बाद यह मामला शासन तक पहुंचा था। शासन ने इस मामले की दोबारा विवेचना के आदेश दिए गए थे। एसपी ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। नवाब सिंह इस वक्त शहर कोतवाल हैं। मामले में पिता-पुत्र को कोर्ट में आरोपी बनाया जा चुका है। यह मामला कोर्ट में विचाराधीन है। अब सपा नेता आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जमानत के लिए अर्जी दाखिल की है। कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले में शुक्रवार को सुनवाई हुई। लेकिन पूरी नहीं हो सकी। लिहाजा, सुनवाई शनिवार को भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें