Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरSP Leader Azam Khan and Family Accused in Property Fraud Case

शत्रु संपत्ति मामले में आजम की पत्नी-बेटा और सपा विधायक नसीर भी आरोपी

सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम को संपत्ति हेराफेरी के मामले में फिर से आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने आजम की पत्नी, बेटे, बहन और विधायक नसीर अहमद खां को भी शामिल किया है। जौहर ट्रस्ट के सदस्यों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 15 Oct 2024 01:58 AM
share Share

शत्रु संपत्ति कब्जाने के लिए दस्तावेजों में हेराफेरी में सपा नेता आजम खां और अब्दुल्ला आजम को दोबारा आरोपी बनाए जाने के बाद पुलिस ने आजम की पत्नी, बड़े बेटे, बहन और सपा विधायक नसीर अहमद खां को भी आरोपी बनाया है। पुलिस ने जौहर ट्रस्ट के सभी पदाधिकारियों-सदस्यों की इस हेराफेरी में संलिप्तता मानी है। पिछले दिनों शत्रु संपत्ति को खुर्द-बुर्द करने के आरोपों से घिरे सपा नेता आजम खां व अब्दुल्ला आजम को रामपुर पुलिस ने क्लीन चिट दे दी थी, जिस पर यह मामला शासन तक पहुंचा। इसके बाद इस मामले में शासन ने तत्कालीन पुलिस अधीक्षक अशोक शुक्ला के खिलाफ जांच बैठा दी थी। साथ ही इस मामले की दोबारा विवेचना करने के आदेश दिए गए थे। एसपी ने इस मामले की विवेचना अपराध शाखा के इंस्पेक्टर नवाब सिंह को सौंपी थी। जिसके बाद आजम और अब्दुल्ला का नाम दोबारा केस में शामिल करते हुए कोर्ट से कस्टडी वारंट कराए गए थे। इंस्पेक्टर नवाब सिंह ने बताया कि इस मामले में आजम के पूरे ट्रस्ट की संलिप्तता पायी गई है, लिहाजा ट्रस्ट में शामिल सपा विधायक नसीर अहमद खां, पूर्व विधायक तजीन फात्मा, आजम के बड़े बेटे अदीब आजम समेत सभी को आरोपी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें