रामपुर में एसपी ने रात में करायी चेकिंग, वसूला जुर्माना
कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए शुक्रवार की रात पुलिस अधीक्षक ने खुद जिले भर में जहां-तहां सड़क पर चेकिंग करायी। इस दौरान कहीं चालान काटकर...
कोरोना कफ्र्यू का पालन कराने के लिए शुक्रवार की रात पुलिस अधीक्षक ने खुद जिले भर में जहां-तहां सड़क पर चेकिंग करायी। इस दौरान कहीं चालान काटकर जुर्माना वसूला गया तो कहीं मास्क भी बांटे गए।
कोरोना कफ्र्यू के बावजूद तमाम लोग बच्चों को भी साथ लेकर बेवजह सड़कों पर घूम रहे हैं। इस तरह की शिकायतें आम हो चुकी है। जिन पर शिकंजा कसने के लिए एसपी शगुन गौतम ने रामपुर, स्वार मार्ग, स्वार, सिविल लाइंस आदि में कई जगह खुद खड़े होकर चेकिंग करायी। इस दौरान जो बेवजह सड़कों पर घूमता मिला उसका चालान काटा गया, उससे जुर्माना वसूला गया। वहीं जो जरूरी काम से मसलन, दवा या अन्य कोई सामान लेने जा रहे थे। उन्हें चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। तमाम लोगों को मास्क दिए गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।