Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsSon of teacher became deputy collector

डिप्टी कलेक्टर बना शिक्षिका का बेटा

Rampur News - दयावती मोदी एकेडमी के एक और छात्र ने रामपुर का नाम रोशन किया है। परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षिका के बेटे प्रखर सिंह ने उत्तर प्रदेश पीसीएस की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरTue, 13 April 2021 11:31 PM
share Share
Follow Us on

दयावती मोदी एकेडमी के एक और छात्र ने रामपुर का नाम रोशन किया है। परिषदीय स्कूल में तैनात शिक्षिका के बेटे प्रखर सिंह ने उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा में आल इंडिया 19वीं रैंक हासिल की है, जिसके तहत अब वह डिप्टी कलेक्टर यानी एसडीएम बने हैं। प्रखर के एसडीएम बनने से उसके परिवार में खुशी का माहौल है।

उत्तर प्रदेश पीसीएस की परीक्षा का रिजल्ट कल घोषित कर दिया गया। घोषित परिणाम के अनुसार रामपुर के दयावती मोदी अकादमी के छात्र रह चुके प्रखर सिंह ने आल इंडिया 19 वीं रैंक हासिल की है। सैदनगर के पैंगा गांव के उच्च प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापिका सविता सिंह के बेटे प्रखर हमेशा से होनहार रहे। प्रखर ने वर्ष 2015 में डीएमए से 12वीं की परीक्षा पास की। गणित में सौ में से सौ अंक हासिल कर उन्होंने 98.2 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में पहला स्थान प्राप्त किया। इसके बाद आईआईटी में चयन हुआ और आईआईटी रूडकी से इले्ट्किकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल की। इस दौरान अपनी सफलता की यात्रा में उनका चयन आईआईटी बॉम्बे में इंडियन एकेडमी ऑफ साइंस समर रिसर्च फैलोशिप के लिए भी हुआ। उन्होंने अमेरिका में भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराया। आईयूएसएसटीएफ वाइटरबी इंडिया प्रोग्राम 2018 के अंतर्गत पूरे भारत से चयनित 20 बच्चों में प्रखर का भी नाम रहा, जिसमें वह अमेरिका लॉसएंजिल्स की यूनीवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलीफोर्निया में समर रिसर्च इंटर्नशिप के लिए गए। आईआईटी लखनउ में इंटर्नशिप की। उन्होंने कहा कि उनकी सफलता में कई लोगों का सहयोग है। माता-पिता और बहन ने आगे बढ़ने में हर संभव मदद की। टीचर्स का मागदर्शन मील का पत्थर साबिल हुआ है। दोस्तों के सहयोग को भी मानते है। वह सभी के लिए कृतज्ञ है। सीआरपीएफ कालोनी में रहने वाले पिता केदार सिंह व मां सविता देवी बेटे की सफलता पर बेहद गदगद है। खुशी में लोगों को मिठाई बांटी। वहीं डीएमए प्रधानाचार्या डा. सुमन तोमर ने प्रखर की सफलता को दूसरों के लिए प्रेरणा बताया। सभी शिक्षकों व विद्यार्थियों में खुशी का भाव है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें