Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़रामपुरShri Shyam Kirtan Mahotsav Nishan Yatra Celebrated by Devotees

धूमधाम से निकाली गई बाबा श्याम की निशान यात्रा

श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन महोत्सव की रात से पूर्व, श्याम प्रेमियों ने बाबा श्याम की निशान यात्रा का आयोजन किया। यात्रा में भक्त झूमते गाते हुए निशान लेकर निकले और संकीर्तन स्थल पर पहुंचे। इस आयोजन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSun, 24 Nov 2024 01:35 AM
share Share

श्री श्याम प्रभु का संकीर्तन महोत्सव की रात से पूर्व श्याम प्रेमियों द्वारा बाबा श्याम की निशान यात्रा का आयोजन किया। जिसमें श्याम प्रेमी झूमते गाते बाबा श्याम के भजनों पर थिरकते हुए निशान लेकर निकले और संकीर्तन स्थल पर जाकर निशान चड़ाया साथ ही यात्रा का जगह जगह गांव में स्वागत हुआ। श्री श्याम मित्र मंडल क्योरार के तत्वधान में बाबा श्याम का तृतीय श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन शनिवार कि देर रात कराया जाएगा। इससे पूर्व शुक्रवार कज देर शाम गांव स्थित ठाकरूद्वारा मंदिर से निशान यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्याम प्रेमी बाबा के भजनों पर झूमते हुए निशान हाथ में लेकर गांव की गलियों में निकले। निशान यात्रा ठाकरूद्वारा मन्दिर से शुभारंभ होकर गांव की विभिन्न गलियों में होती हुई संकीर्तन स्थल पर जाकर सम्पन्न हुई। निशान यात्रा में बाबा की सुंदर छवि को रथ पर लेकर श्याम प्रेमी बाबा का निशाना लेकर डीजे की धुन पर नाचते बाबा के जयकारे लगाते हुए नजर आए। निशान यात्रा का गांव में विभिन्न जगहों पर स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण कर फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। कीर्तन स्थल पर पहुंचकर श्याम प्रेमियों ने बाबा की आरती कर निशान यात्रा का समापन किया। जिसके बाद सभी श्याम प्रेमी शनिवार कि रात होने वाले महोत्सव की तैयारियों में जुट गए। निशान यात्रा में शामिल लोगों ने यात्रा के बाद प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान समिति के गजेंद्र शंकर पांडे उर्फ अशोक, जीतू पांडेय, प्रवीण पाण्डेय, गणेश पांडे, वीरेंद्र पाण्डेय, पुष्पेंद्र पांडे, डॉक्टर बृजेश पांडे, रिंकेश पांडेय, सुनील पांडे, जीतू शर्मा, सुरेंद्र पांडे, शुभम पांडे, सुबोध पांडेय, सुनील पांडे, विनीत पांडे, शुभम पांडे, विकास पांडे, जितेंद्र पांडे, राहुल शर्मा, बबलू पांडे, दिनेश पांडे, राजीव पांडे, अमित शर्मा, हरिओम पांडे, राम कैलाश पांडे आदि श्याम प्रेमी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें