Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShopkeepers Start Vacating Stores After Notice from Municipality in Rampur

दुकानों को खुद ही खाली करने लगे दुकानदार

Rampur News - नगर पालिका द्वारा रामपुर मार्ग पर राजकीय इंटर कालेज के सामने दुकानों को खाली करने का नोटिस दिए जाने के बाद दुकानदारों ने अपनी दुकानों को स्वयं खाली करना शुरू कर दिया है। दुकानदार प्रशासन से राहत की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरMon, 12 May 2025 01:18 AM
share Share
Follow Us on
दुकानों को खुद ही खाली करने लगे दुकानदार

नगर पालिका द्वारा रामपुर मार्ग स्थित राजकीय इंटर कालेज के सामने निर्मित हुई दुकानों को खाली करने का नोटिस दिए जाने के बाद से दुकानदारों ने अपनी दुकानों को स्वयं ही खाली करना शुरू कर दिया है। वहीं दुकानदारों ने प्रशासन से राहत देने की मांग की है। नगर पालिका द्वारा तीन मई को रामपुर मार्ग स्थित निर्मित दुकानों को पंद्रह दिन के अंदर दुकान खाली करने का नोटिस दिया है। जिन दुकानदारों ने नोटिस नहीं दिया उनकी दुकानों के बाहर नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा चस्पा किया गया। नोटिस मिलने के बाद से दुकानदारों में खलबली मची हुई है और वह रोजगार छिनने को लेकर परेशान है।

वहीं दुकानदारों ने दुकानों को खाली न कराये जाने की मांग को लेकर शनिवार को उपजिलाधिकारी को ज्ञापन भी दिया है। जिसमें उन्होंने एसडीएम से दुकान स्वामियों को राहत देने की मांग की थी। उधर, रविवार को कुछ दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों का सामान निकाल कर स्वयं ही खाली करना शुरू कर दिया है। दुकान स्वामियों के कहना कि उन्हें कोई ऐसी जगह की व्यवस्था करा दी जाय जिससे कि दुकानदार बेरोजगार न हो सके। तब तक पालिका द्वारा दिये गए दुकान खाली करने के नोटिस का समय बढ़ा दिया जाय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें