ग्रामीण को बेरहमी से पीटा, छह पर रिपोर्ट
Rampur News - शकील, जो हल्का लेखपाल और कानूनगो की मौजूदगी में खेत की पैमाइश कराकर लौट रहा था, को गांव के छह लोगों ने घेरकर मारपीट की। इस घटना में शकील के बेटे और पत्नी को भी धक्का-मुक्की का सामना करना पड़ा। पीड़ित...

हल्का लेखपाल और कानूनगो की मौजूदगी में अपने खेत की पैमाइश कराकर घर लौट रहे शकील को आधा दर्जन लोगों ने मारपीटकर घायल कर दिया। पीड़ित ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के ग्राम महुआ खेड़ा निवासी शकील चार मार्च को खेत की पैमाइश हल्का लेखपाल और कानूनगो की मौजूदगी में कराकर अपने घर को लौट रहा था। इसी दौरान रास्ते में गांव के ही जाहिद, कासिम, जीशान, सद्दाम, रेहान और मोहिम ने घेर कर मारपीट की। इसके बाद सभी घर में घुसकर मारपीट की, मारपीट के दौरान बेटे को बचाने आई मां और पत्री से भी धक्का मुक्की की। शकील ने सभी छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।