ग्रामीण की शिकायत पर शाहबाद कोतवाल के खिलाफ जांच के आदेश
Rampur News - शाहबाद कोतवाल पंकज पंत की सत्यनिष्ठा की जांच अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने एक ग्रामीण की शिकायत पर शुरू की है। आरोप है कि पंकज पंत ने एक केस के आरोपी से साजबाज की और वादी पर अनुचित दवाब बनाया।...
शाहबाद कोतवाल की कुर्सी एक बार फिर चर्चाओं में आ गई है। एक ग्रामीण की शिकायत पर अपर पुलिस महानिदेशक रमित शर्मा ने कोतवाल पंकज पंत की सत्यनिष्ठा की जांच के आदेश दिए हैं। जनपद का शाहबाद थाना एक ऐसा था है जहां चार जिलों की सीमा लगती है। यहां मुरादाबाद, संभल, बदायूं और बरेली जनपद की सीमा जुड़ती है। इसी कारण शाहबाद पुलिस पर जिम्मेदारी और जवाबदेही ज्यादा ही रहती है। लेकिन, इस थाने की चर्चा पिछले कुछ माह के अंदर कई बार सामने आ चुकी है। अब ताजा प्रकरण शाहबाद के कोतवाल पंकज पंत से जुड़ा है। आरोप है कि, हादसे से जुड़े एक केस के आरोपी से साजबाज कर ली है। वहीं, वादी पर अनुचित दवाब बनाया जाने लगा। मामला एडीजी तक पहुंच गया। जिस पर एडीजी रमित शर्मा ने शाहबाद कोतवाल की सत्यनिष्ठा की जांचकर कार्रवाई के आदेश एसपी को दिए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।