शाहबाद में नाले से कब्जा हटाने गई टीम से नोकझोंक
Rampur News - गुरुवार को शाहबाद में नगर पंचायत की टीम ने नाले से कब्जा हटाने का प्रयास किया, लेकिन कब्जेदार परिवार ने विरोध किया। हंगामे के बीच टीम ने आंशिक रूप से कब्जा हटाया और कब्जेदार को दो दिन की मोहलत दी।...
गुरुवार को शाहबाद में कथित नाले से कब्जा हटाने गई नगर पंचायत की टीम से कब्जेदार के परिवार ने नोकझोंक कर दी। हंगामे के बीच टीम ने आंशिक रूप से कब्जा हटा दिया। बाकी कब्जा हटाने के लिए टीम दो दिन की मोहलत देकर लौट आई। दूसरी ओर, संज्ञान में दिए बिना कार्रवाई करने पर एसडीएम ने टीम से नाराजगी जाहिर की है। टीम की फटकार लगाई। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ढकिया बस स्टैंड के सामने पुरानी टंकी की ओर नगर पंचायत का नाला गुजर रहा है। नाला नगर पंचायत के नक्शे में दर्ज है। पचास साल पहले इस नाले पर कब्जा कर इसका रुख मोड़ दिया गया। नाले पर बिल्डिंग खड़ी है। गुरुवार को नाले से अतिक्रमण कराने के लिए टीम लेकर गए थे। वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जेदार के परिवार के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आंशिक अतिक्रमण हटाया जा सका। हंगामे को देखते हुए कब्जेदार को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन की मोहलत दे दी गई। वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें बताए बिना ही टीम इतने बड़े निर्माण को ढहाने चली गई। वहां शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।