Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShahabad Encroachment Removal Dispute Municipality Team Faces Resistance

शाहबाद में नाले से कब्जा हटाने गई टीम से नोकझोंक

Rampur News - गुरुवार को शाहबाद में नगर पंचायत की टीम ने नाले से कब्जा हटाने का प्रयास किया, लेकिन कब्जेदार परिवार ने विरोध किया। हंगामे के बीच टीम ने आंशिक रूप से कब्जा हटाया और कब्जेदार को दो दिन की मोहलत दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरFri, 20 Dec 2024 12:30 AM
share Share
Follow Us on

गुरुवार को शाहबाद में कथित नाले से कब्जा हटाने गई नगर पंचायत की टीम से कब्जेदार के परिवार ने नोकझोंक कर दी। हंगामे के बीच टीम ने आंशिक रूप से कब्जा हटा दिया। बाकी कब्जा हटाने के लिए टीम दो दिन की मोहलत देकर लौट आई। दूसरी ओर, संज्ञान में दिए बिना कार्रवाई करने पर एसडीएम ने टीम से नाराजगी जाहिर की है। टीम की फटकार लगाई। ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि ढकिया बस स्टैंड के सामने पुरानी टंकी की ओर नगर पंचायत का नाला गुजर रहा है। नाला नगर पंचायत के नक्शे में दर्ज है। पचास साल पहले इस नाले पर कब्जा कर इसका रुख मोड़ दिया गया। नाले पर बिल्डिंग खड़ी है। गुरुवार को नाले से अतिक्रमण कराने के लिए टीम लेकर गए थे। वहां अतिक्रमण हटाने के दौरान कब्जेदार के परिवार के लोगों ने विरोध शुरू कर दिया। आंशिक अतिक्रमण हटाया जा सका। हंगामे को देखते हुए कब्जेदार को खुद ही अतिक्रमण हटाने के लिए दो दिन की मोहलत दे दी गई। वहीं, इस पूरे प्रकरण को लेकर एसडीएम हिमांशु उपाध्याय ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उन्हें बताए बिना ही टीम इतने बड़े निर्माण को ढहाने चली गई। वहां शांति व्यवस्था को खतरा पैदा हो सकता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें