Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsShahabad Bar Committee Dissolved Election Schedule Announced

शाहबाद में बार कार्यकारिणी भंग, 30 जनवरी को चुनाव

Rampur News - शाहबाद में बार की कार्यकारिणी भंग होने के बाद चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की है। 21 जनवरी से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू होगी और 30 जनवरी को मतदान होगा। वोटर लिस्ट का प्रकाशन शुक्रवार...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 18 Jan 2025 03:13 AM
share Share
Follow Us on

कार्यकाल पूरा होते ही शाहबाद में बार की कार्यकारिणी भंग हो गई है। इसके साथ ही चुनाव अधिकारी ने चुनावी कार्यक्रम घोषित कर दिया। 21 से नामांकन पत्रों की बिक्री शुरू हो जाएगी। तीस जनवरी को मतदान कराकर परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। चुनाव अधिकारी तारिक खां ने बताया कि शुक्रवार को चुनावी कार्यक्रम घोषित किया गया है। शुक्रवार को वोटर लिस्ट का प्रकाश कर आज शनिवार को दोपहर 12 से दो बजे तक आपत्तियां मांगी गई हैं। 20 जनवरी को अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 21 व 22 जनवरी को नामांकन पत्रों की बिक्री पूर्वाह्न 11 से अपराह्न दो बजे तक की जाएगी।

23 जनवरी को पूर्वाह्न 11 से अपराह्न 2 बजे तक पर्चाें की जांच की जाएगी। 24 जनवरी को नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 30 जनवरी मतदान के बाद परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें