शहर से लेकर देहात तक बिजली कटौती से मचा हाहाकार
Rampur News - जिले में भीषण गर्मी और बिजली की कटौती से लोग परेशान हैं। शहर में 14-15 घंटे और देहात में 10-12 घंटे बिजली मिल रही है। लो-वोल्टेज के कारण कूलर और पंखे भी बेकार हो रहे हैं। पेयजल की समस्या भी गंभीर हो...

जिले में पड़ रही भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं बिजली की बेतहाशा कटौती और लो-वोल्टेज की समस्या लोगों को रूला रही है। शहर में 14 से 15 तो वहीं देहात में 10 से 12 घंटे बिजली मुश्किल से मिल पा रही है। अंधाधुंध विद्युत कटौती से लोग परेशान हो गए हैं। जिले में शहर से लेकर देहात तक हो रही बेतहाशा विद्युत कटौती से इस भीषण गर्मी में लोग उबल जा रहे हैं। सुबह जैसे ही सूर्य की किरणों का तेज बढ़ता है वैसे ही बिजली भी अपना रंग दिखाना शुरू कर देती है। लोगों को गर्मी में कही भी आराम नहीं मिल रहा है। अंदर रहे तो गर्मी से बेहाल, बाहर रहे तो लू लगने का डर। इतना ही नहीं अगर बिजली आई भी तो वोल्टेज की समस्या। लो-वोल्टेज के कारण कूलर, पंखा भी बेकार साबित हो रहा है। पसीने से तर बतर लोग हाथ में बेना लेकर किसी तरह दिन-रात काट रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या पेयजल को लेकर हो रही है। विद्युत विभाग मनमाने तरीके से विद्युत कटौती कर रहा रहा है। बिजली आ भी रही है तो बार-बार ट्रिपिग और लो-वोल्टेज ने रुला कर रख दिया है। दिन में तो कटौती हो ही रही है रात में भी कटौती किए जाने से परेशानी और बढ़ जा रही है। बिजली कटौती का कोई समय ही निर्धारित नहीं है। दिनभर में 15 से 20 बार बिजली ट्रिप हो रही है।
- बिजली कटौती से लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा असर
रामपुर। भीषण गर्मी व उमस में बिजली कटौती से नींद पूरी नहीं हो पा रहा है। इससे लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है। उपभोक्ता झुंझला जा रहे हैं। व्यापारियों का धंधा भी प्रभावित हो रहा है। कार्यालयों में लोग सुस्त हैं। तमाम लोग डायरिया व अन्य बीमारी की गिरफ्त में आ जा रहे हैं। तो वहीं पहाड़ी गेट, शाहबाद गेट, गंज, किला, सिविल लाइंस, अजीतपुर में अंधाधुंध कटौती से लोग बेहाल हैं।
-जिले में क्षतिग्रस्त लाइनों को बदलने और बिजलीघरों में रखे ट्रांसफार्मरों को सही करने का काम चल रहा है। कार्य पूर्ण होने के बाद जल्द ही लोगों की समस्या दूर हो जाएगी।
- महफूल आलम, अधीक्षण अभियंता
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।